Monday, January 27, 2014

डूबी नाव में बचाव के इंतजाम नदारद

21 die as tourist boat capsizes in Andaman
अंडमान निकोबार में डूबी नाव में न तो लाइफ जैकेट थी और न ही गोताखोर। नाव के डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई थी।

चश्मदीदों का दावा है कि डूबने से पहले बोट में धमाका हुआ था और बचाव दल के पहुंचने में एक घंटे की देरी हुई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक टूरिस्टों से भरी नाव डूब गई और इसमें सवार लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय मंत्री नारायणसामी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि हादसे की शिकार नाव में न तो कोई लाइफ जैकेट थी और न डूबने वालों को बचाने के लिए गोताखोर का इंतजाम था। नाव पर कोई गार्ड भी नहीं था।'

कार्मिक मंत्री वी नारायणसामी ने इस हादसे को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

लोकसभा में पुडुचेरी सीट का नेतृत्व करने वाले नारायणसामी ने बताया कि हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई।

दक्षिण अंडमान जिले के डिप्टी कमिश्नर पी जोहर के मुताबिक जिन 21 लोगों की मौत हुई है उनमें 13 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

उन्होंने बताया कि पिछली रात 16 लोगों को बचाया गया। इस तरह डूबने वालों में जिन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया उनकी कुल तादाद 23 हो गई है।

मरने वालों में तीन महाराष्ट्र, 16 तमिलनाडु के और एक-एक पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के थे। कांचीपुरम के भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत की आशंका है।

जिन लोगों को बचाया गया है उन्हें पोर्ट ब्लेयर के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि मोटर बोट में 25 लोगों को ले जाने की क्षमता थी लेकिन इसमें इससे दोगुना यात्री थे।

No comments:

Post a Comment