Monday, January 27, 2014

वसुंधरा की चाय के बहाने मोदी की मार्केटिंग

vasundhara taking tea  marketing narendra modi
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करने के लिए किसी भी तरह का कोई मौका नहीं चूकती।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर चाय के नाम पर मोदी की मार्केटिंग की।

उन्होंने 26 जनवरी की सुबह अपने काफिले को रोककर जयपुर की एक प्रख्यात टी-स्टॉल पर आमजन के साथ चाय का लुत्फ उठाया।

पढ़ें, चुनाव तक जुबानी जंग में कौन कितना फिसलेगा?

राजे जयपुर की बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के बाद लौटते समय अचानक चौड़ा रास्ता स्थित एक टी-स्टॉल पर पहुंची और उन्होंने अंगीठी के पास बैंच पर बैठकर आम ग्राहकों के बीच चाय पी।

राजे को यूं एकाएक अपने बीच पाकर स्टॉल संचालक व वहां पर मौजूद लोग आश्चर्य चकित रह गए।

उन्होंने लोगों के बीच बैंच पर बैठकर चाय वाले को चाय ऑर्डर की और आम ग्राहकों को दिए जाने वाले कांच के गिलास में ही चाय पी। उन्होंने चाय पीते हुए आसपास के लोगों से भी बातचीत की।

No comments:

Post a Comment