
एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने अवैध्ा रूप से बाहर से सोना लाने के लिए ऐसी जगह छुपाया कि सबके-सब हैरत में पड़ गए।
इस शख्स ने अवैध रूप से लाया गया सोना अपने मलाशय में छुपा लिया था। जी, हां अवैध रूप से सोना लाने की खबरें लगातार देश में बढ़ती जा रही है। और ऐसी कई हरकतें पहले भी हो चुकी हैं।
टीएनएन के मुताबिक त्रिची एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से 1 किलो सोना मिला है। यह सोना उसने अपने मलाशय में छुपा रखा था।
व्यक्ति का नाम मुत्थुकुमार.एस है। एक सप्ताह के अंदर सोने की तस्करी का यह पांचवां केस सामने आया है।
इस दौरान पुलिस ने 15 किलो सोने की वसूली अभी तक कर ली है। इस मामले अधिकतर रमनाथापुरम जिले के लोग शामिल हैं।
इस शख्स ने अवैध रूप से लाया गया सोना अपने मलाशय में छुपा लिया था। जी, हां अवैध रूप से सोना लाने की खबरें लगातार देश में बढ़ती जा रही है। और ऐसी कई हरकतें पहले भी हो चुकी हैं।
टीएनएन के मुताबिक त्रिची एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से 1 किलो सोना मिला है। यह सोना उसने अपने मलाशय में छुपा रखा था।
व्यक्ति का नाम मुत्थुकुमार.एस है। एक सप्ताह के अंदर सोने की तस्करी का यह पांचवां केस सामने आया है।
इस दौरान पुलिस ने 15 किलो सोने की वसूली अभी तक कर ली है। इस मामले अधिकतर रमनाथापुरम जिले के लोग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment