Monday, December 30, 2013

खुर्शीद की फ‌िर फ‌िसली जुबां, केजरी-मोदी पर साधा न‌िशाना

Arvind khurshid Slams kejriwal and modi
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ढोलक समान बताते हुए कहा कि दोनों से सिर्फ आवाज निकलती है कोई बात नहीं।
कांग्रेस उनकी संगत से परेशान नहीं, बल्कि देश को बचाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दूरगामी घोषणापत्र तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। जो आम जनता के सहयोग से बनेगा।
पितौरा स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के नितिन गडकरी के डील संबंधी बयान पर कहा कि केजरीवाल तो अभी नशे में हैं उनसे डील का सवाल ही नहीं उठता।
यदि गडकरी को पता चला है तो वे होटल और उस उद्योगपति के नाम का खुलासा करें।
विदेश मंत्री ने प्रशांत भूषण पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत भूषण ने कहा था कि आजाद कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए और हमारा कहना है कि हम शेष बचे कश्मीर को लेने का प्रयास कर रहे हैं।
शनिवार को नगर में आए भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक और विधायक रामेश्वर चौरसिया के बयान पर पलटवार करते हुए खुर्शीद ने कहा कि वो तो मंदबुद्धि हैं। पहले कानून सीख कर आए तब सलमान से बात करें। ￿
मैंने कभी मुसलमानों के आरक्षण की बात नहीं की हमेशा अल्पसंख्यकों के आरक्षण की बात की है। हैदराबाद में मुस्लिम आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने लागू किया है वे सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करें।

No comments:

Post a Comment