Monday, December 30, 2013

काम के पहले ही दिन केजरीवाल हुए बीमार

delhi chief minister arvind kejriwal unwell
सियासी जमीन पर कांग्रेस को कड़ी शिकस्त देने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुखार से मात खा गए। केजरीवाल को अचानक बुखार हो गया, जिस वजह से वे सोमवार को ऑफिस भी नहीं पहुंच सके।
केजरीवाल को CM बनाने वाले 7 डायलॉग!
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'भगवान ने बहुत गलत समय पर मुझे बीमार बना दिया। मुझे रविवार से ही 102 डिग्री बुखार है। आज मुझे ऑफिस जाना था। दिल्लीवासियों को 700 लीटर मुफ्त पानी से लेकर कई अहम फैसले करने थे।'
इधर, शाम चार बजे दिल्ली जल बोर्ड की बैठक होनी है। माना जा रहा है बैठक में ‌दिल्लीवासियों को पानी देने को लेकर कोई अहम फैसला हो सकता है।
पढ़ें, आप में शाम‌िल होने पह‌ुंचे कमाल फारूखी को वापस लौटाया

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए 7 से 10 दिन का समय मांगा।
केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वह एक सिस्टम तैयार करना चाहते हैं और उसके बाद ही लोगों की शिकायतें स्वीकार की जाएंगी।
रविवार को उन्होंने कहा, 'मैं आपको कोई झूठी दिलासा नहीं देना चाहता हूं। पहले मैं सिस्टम तैयार करूंगा और उसके बाद ही हम लोगों की शिकायतों को स्वीकार करेंगे।'
रविवार को 'आप' के कौशांबी कार्यालय पर जनता दरबार नहीं लगने पर लोग अपनी शिकायत लेकर केजरीवाल के घर पहुंचे।
केजरीवाल ने लोगों से कहा कि सिस्टम बन जाने के बाद ही लोगों की शिकायतों का समाधान संभव हो सकेगा। इसके लिए उन्हें जनता का सहयोग चाहिए, बिना सहयोग के समस्याओं का समाधान कठिन होगा।

No comments:

Post a Comment