Monday, December 30, 2013

माइकल शूमाकर हादसे में जख्मी

michael schumacher injured in accident
सात बार के फ़ॉर्मूला वन विश्व विजेता रहे माइकल शूमाकर एक हादसे में ज़ख़्मी हो गए हैं। वो फ़्रांस के मेरिबल में स्कीइंग हादसे में ज़ख़्मी हुए।
44 साल के माइकल शूमाकर फ़ॉर्मूला वन से रिटायर हो चुके हैं। हादसे के बाद जर्मनी के माइकल शूमाकर को हेलिकॉप्टर से मॉतियर्स ले जाया गया।
इस स्की स्टेशन के डायरेक्टर ने फ़्रांस के रेडियो स्टेशन आरएमसी को बताया, "मैं नहीं जानता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।"
उन्होंने आगे कहा, "पुलिस इसकी जांच कर रही है कि माइकल शूमाकर कैसे गिरे. ये हमें अभी पता नहीं है कि ये हादसा ढलान पर हुआ या ढला के बाहर हुआ।"

No comments:

Post a Comment