Monday, February 3, 2014

सिसोदिया की सरप्राइज स्कूल विजिट ने मचाई खलबली

Manish Sisodia on surprise school visit
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह दिल्ली के स्कूलों की सरप्राइज विजिट कर के खलबली मचा दी।

इस दौरान उन्होंने केवल शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों को ही नहीं परखा, बल्कि एक एमसीडी स्कूल में बाकायदे मीड डे मील का क्वालिटी चेक भी करने लगे।

आम आदमी पार्टी के मंत्री पहले भी औचक ‌निरीक्षण करते रहे हैं। लेकिन सोमवार तड़के सुबह मनीष स्कूल पहुंच जाएंगे इसका किसी को अंदाजा नहीं था।

ताज्जुब तब हुआ, जब वह ईस्ट विनोद नगर के एक एमसीडी स्कूल के रसोईघर में पहुंच गए और छात्रों के लिए बन रहे दोपहर के भोजन की गुणवत्ता की जांच करने लगे।

जांच के दौरान उन्होंने छात्रों को दिए जाने वाले खाने को लो क्वालिटी करार देते हुए स्कूल को निर्देश भी दिए। साथ ही छात्रों से बात कर उनके सिलेबस पूरे होने के बारे में पूछा और टीचरों के पढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की।

रविवार की छुट्टी के बार सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले शिक्षा मंत्री ने कई स्कूलों के शिक्षकों के पढ़ाने के तौर-तरीके और छात्रों के सिलेबस पूरा होने संबंधी छान-बीन की।

इसमें ईस्ट विनोद नगर के एक एमसीडी स्कूल में की गई मीड डे मील की जांच ने सबसे अधिक खलबली मचा दी। शिक्षा मंत्री ने खुद अपने हाथों से उठाकर बने हुए खाने को देखा।

No comments:

Post a Comment