Monday, February 3, 2014

महाराज आशुतोष का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Ashutosh Maharaj's case reached High Court
बीते एक सप्ताह से समाधि में गए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।

नूर महल निवासी पुरण सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने आशुतोष महाराज को गैर कानूनी रूप से बंधक बनाकर रखा है।

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एमएमएस बेदी पर आधारित सिंगल बेंच ने पंजाब सरकार और अन्य चार प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

मामले की अगली सुनवाई बुधवार को निर्धारित की गई है। याचिका में अरविंदानंद, मोहनपुरी,सर्वानंद,विशालानंद, नरेदानंद को भी पार्टी बनाया गया है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये लोग प्रॉपर्टी को ट्रांसफर करवाने के बाद आशुतोष महाराज की हत्या करवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज बीते एक सप्ताह से समा‌धि में हैं। बीते मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे वे समाधि में लीन हो गए।

नूरमहल स्थित महाराज आशुतोष जी के डेरे से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात महाराज ध्यान में बैठे थे तो उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई।

तत्काल चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। चेकअप के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची। रात करीब ढाई बजे डॉक्टरों ने उन्हें चेक किया और कहा कि महाराज आशुतोष जी समा‌धि में चले गए हैं। उनकी नब्ज व दिल की धड़कन गायब थी।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment