Monday, February 3, 2014

संकट टला, केजरीवाल के साथ रहेंगे शोएब व शौकीन

kejriwal government political crisis end
केजरीवाल सरकार का सियासी संकट फिलहाल टलता दिख रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद जदयू विधायक शोएब इकबाल ने कहा कि उनकी अधिकतर मांगें मान ली गई हैं और वे सरकार को समर्थन जारी रखेंगे। यह फैसला हमने जनता के हित में किया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने सोमवार को होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को भी रद्द कर दिया।

'मोदी की तरफ से AAP के MLA को करोड़ों का ऑफर'

इससे पहले विनोद कुमार बिन्नी के साथ-साथ समर्थन दे रहे जदयू विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने संयुक्त प्रेसवार्ता में केजरीवाल सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

इनकी मांग थी कि अरविंद केजरीवाल जनता से किए वादे पूरे करने के लिए 48 घंटे में साझा कार्यक्रम बनाएं। ऐसा नहीं होने पर इन्होंने समर्थन वापसी की धमकी भी दी थी।

बिन्नी ने यह भी दावा किया था कि दो अन्य विधायक भी उनके साथ हैं, जो केजरीवाल के कामकाज के तरीकों से नाखुश हैं।

No comments:

Post a Comment