Monday, February 3, 2014

अंडरवर्ल्ड डॉन को पकड़ने स्कूल से भागे 3 छात्र

patna three student flee from school to catch daud ibrahim
एक फिल्मी डायलॉग है कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और यह डायलॉग अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर बिल्कुल सटीक बैठता है। लेकिन इस असंभव को संभव कर दिखाने का सपना संजोए पटना के प्रतिष्ठित संत माइकल स्कूल से 3 छात्र बिना किसी को बताए फरार हो गए।

हालांकि इसके पीछे देश भक्ति का जज्बा नहीं, बल्कि दाऊद को पकड़कर इनाम की धनराशि से मालामाल होने का लालच था। फरार 3 छात्रों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

तिहाड़ में प्रेम: इस रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पटना के दीघा स्थित संत माइकल स्कूल के तीन छात्र घर में किसी बताए बिना ही अचानक स्कूल से फरार हो गए। इसके बाद संबंधित थाना में इनके लापता होने का मामला दर्ज किया गया।

एक करोड़ रुपए के इनाम पर थी नजर
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) जयंतकांत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने जांच के बाद फरार छात्रों में से एक विपिन कुमार को सकुशल पकड़ लिया।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त

विपिन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका और उसके दो अन्य साथियों का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इसके चलते तीनों ने मिलकर अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की ठानी। दाऊद को पकड़ने से केंद्र सरकार से एक करोड़ रुपए की इनाम की राशि उन्हें मिल जाएगी और वे मालामाल हो जाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ में विपिन ने यह भी बताया कि दाऊद को पकड़ कर सौंपने के बाद मिली इनाम की राशि से तीनों अच्छी तरह से जिंदगी गुजर बसर कर सकेंगे। इसी सोच से तीनों स्कूल से अचानक फरार हो गए और पटना जिले के मोकामा से कोलकाता चले गए। वहां से एक वाहन पर सवार होकर पटना लौट आए। हालांकि विपिन के दो अन्य साथियों की अभी भी पुलिस को तलाश है।

No comments:

Post a Comment