
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को गोंडा में जवाब देंगे।
सपा की देश बचाओ-देश बनाओ रैली को मुलायम के साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी संबोधित करेंगे। मेरठ रैली में मोदी ने सपा मुखिया और प्रदेश सरकार पर सीधा हमला किया है।
नेताओं की जेब वजनी होने का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिजली, कानून व्यवस्था, विकास और गन्ना किसानों के मुद्दों पर अखिलेश सरकार को घेरने में कसर नहीं छोड़ी।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुलायम सिंह हर मुद्दे पर मोदी को जवाब देंगे। वह कह भी चुके हैं कि मोदी की एक-एक बात का जनता के बीच जवाब देंगे।
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि देश बचाओ-देश बनाओ महारैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
आस पास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के जत्थे रविवार शाम से ही आने शुरू हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि गोंडा के बाद 11 फरवरी को सहारनपुर और 15 फरवरी को गोरखपुर में विशाल रैलियां होंगी। इससे पहले आजमगढ़, मैनपुरी, बरेली, बदायूं, झांसी व वाराणसी में सपा की विशाल रैलियां हुई हैं।
No comments:
Post a Comment