
अरविंद केजरीवाल अपनी कई सभाओं में लोगों को गाने गाकर सुना चुके हैं। लोगों ने महसूस किया कि वह अच्छे गायक नहीं हैं। लेकिन वह अच्छे गीतकार हो सकते हैं।
जी हां, अरविंद केजरीवाल अब एक हिंदी फिल्म के लिए गाना लिखने जा रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एक फिल्म दिल तो दीवाना है में केजरीवाला ने एक गाना लिखा है।
एक वेबसाइट के मुताबिक निर्माता दीपक शर्मा की फिल्म 'दिल तो दीवाना है' के एक गीत के बोल लिखने का काम केजरीवाल को दिया गया है। यह केजरीवाल की इच्छा भी थी।
इस फिल्म में आमिर खान के चचेरे भाई हैदर लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अभिनेता राजा आर बुंदेला ने किया है।
इस फिल्म के बाकी गाने आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने लिखे हैं। अब देखना यह है कि अरविंद की यह दूसरी पारी कितनी हिट होती है।
कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल सिब्बल के गाने लिखने की खबर आई थी। उन्होंने बंदूक फिल्म के लिए गीत लिखे थे।
No comments:
Post a Comment