Saturday, December 28, 2013

बीजेपी चली 'आप' की चाल, मिस कॉल से लोगों को जोड़ेगी

bjp contact people from missed call and website
लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी 'आप' की दिल्ली में सरकार बनाने के लिए अपनाई योजना का सहारा लेगी।
लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी ने वेबसाइट (www.india272.com) शुरू की है। इसके साथ लोग 07820078200 पर मिस कॉल देकर भाजपा से जुड़ सकते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि हमारा उद्देश्य 'मोदी को वोट दें, सशक्त भारत को वोट दें' के संदेश के साथ प्रत्येक घर में जाना है।
पढ़ें, क्लीन चिट के बाद भाजपा का अमेरिका पर पलटवार

कार्यकर्ताओं को गुजरात के विकास मॉडल और नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाले विशेष प्रचार अभियान किट बूथ स्तर पर वितरित की जाएगी।
वहीं दिल्ली की सभी संसदीय सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। युवा और महिलाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। महिला सम्मेलन और युवा सम्मेलन आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में चिंतन शिविर भी होगा। पार्टी के सभी प्रकोष्ठ, सम्मेलन और विचार गोष्ठी करेंगे।
वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंटों, डॉक्टरों और शिक्षकों जैसे पेशेवर लोगों को जोड़ने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment