Saturday, December 28, 2013

मेरे पास जनता की छड़ी हैः केजरीवाल

arvind kejriwal wants stick of janta
दिल्ली में महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को समाप्त करने के लिए भले ही सरकार के पास जादू की छड़ी न हो, मगर 'जनता की छड़ी' से अरविंद केजरीवाल और टीम इन समस्याओं का उड़न छू कर देगी।
अरविंद ने बृहस्पतिवार को दिए अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके पास जादू की नहीं 'जनता की छड़ी' है। अब इसी छड़ी के दम पर वे हर समस्या का समाधान ढूंढेंगे।
पढ़ें, केजरीवाल लीला के लिए तैयार है 'रामलीला'
सीएनजी के दाम बढ़ाए जाने पर अरविंद ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार के इस निर्णय को राजनीति से प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बनने से दो दिन पहले दाम बढ़ाया जाना संदेह के दायरे में है।
एनसीआर में पांच दिन में 50 हजार लोग बने 'आम आदमी'
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब एनसीआर के अन्य शहरों में भी आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने की होड़ सी लग गई है। एक अनुमान के अनुसार पिछले पांच दिनों में ही करीब 50 हजार लोग पार्टी से जुड़े हैं।
पढ़ें, अरविंद केजरीवाल: 'आम आदमी' का इंजीनियर से मुख्यमंत्री तक का सफर

दिल्ली विधानसभा चुनावों में गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद के लोगों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हुए बढ़-चढ़कर वालंटियर के रूप में काम किया था। सोमवार को आप के सरकार बनाने के निर्णय के बाद से एनसीआर में रोजाना करीब 10 हजार लोग पार्टी के सदस्य बन चुके हैं।
आप नेता ठाकुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि अकेले गाजियाबाद में ही करीब 10-12 हजार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है। अन्य शहरों में यह संख्या अधिक है।
झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई गलत
रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र के मानसरोवर पार्क इलाके में रेलवे द्वारा झुग्गी हटाने की कार्रवाई को अरविंद ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि भीषण सर्दी में यह कार्रवाई गलत है। जल्द ही वे पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी का दर्द सरकार का दर्द है।

No comments:

Post a Comment