Saturday, December 28, 2013

एएमयू में राष्ट्रपति के सामने पूर्व छात्र ने खाया जहर

Suside attempt in amu university
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में प्रवेश न मिलने से खफा पूर्व छात्र मोहम्मद अशफाक हमीदी ने शुक्रवार दोपहर यूनिवर्सिटी कैंपस में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
घटना के वक्त वह कैनेडी हॉल में राष्ट्रपति के सामने पहुंचने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे रास्ते में दबोच लिया गया और एएमयू सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ला रहे थे, तभी उसने जेब में पहले से मौजूद जहर की डिब्बी निकाली और जहर खा लिया। उसकी इस हरकत पर बाबे सैयद पर मौजूद एएमयू स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए।
आननफानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पीएचडी उर्दू में आवेदन करने वाले छात्र मोहम्मद अशफाक हमीदी पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मोलवी टोला बदायूं हाल निवासी जमालपुर ने पूर्व में ही राष्ट्रपति और कुलपति को पत्र भेजकर आत्महत्या का ऐलान कर दिया था।
इसे लेकर बृहस्पतिवार देर रात से ही पुलिस व खुफिया टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। एएमयू के हर एंट्री गेट पर उसका फोटो पुलिसकर्मियों को दे रखा था।
सख्त निर्देश थे कि देखते ही उसे दबोच लिया जाए। साथ में कुछ पुलिस टीमें गोपनीय ढंग से उसकी तलाश में लगी थीं। बावजूद इसके वह सुबह दस बजे एक तथाकथित मीडियाकर्मी के संपर्क में आया और दोपहर 12.15 बजे अचानक राष्ट्रपति के आगमन के बाद कैनेडी हॉल से पहले बैरीकेडिंग तक पहुंच गया।
वहां मौजूद एएमयू सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहचान लिया और उसे लेकर वापस बाबे-सैयद की ओर लाने लगे। वह चुपचाप वापस आ रहा था लेकिन बाबे-सैयद के पास आते ही जेब से जहर की डिब्बी निकालकर उसमें से कुछ निकालकर मुंह में रख लिया। इस पर उसे ला रहे एएमयू कर्मी व पुलिस स्टाफ हरकत में आए।
दबोचकर उसके मुंह में से उंगली डालकर खाया हुआ पदार्थ निकालने की कोशिश की और पानी पिलाया गया। साथ ही तत्काल उसे जिप्सी में डालकर जिला अस्पताल लाया गया।
जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार बताया गया। उसके पास से सल्फास की डिब्बी भी बरामद हुई है। सीओ तृतीय संसार सिंह ने बताया कि अशफाक हमीदी नामक व्यक्ति ने कुछ मांगों को लेकर आत्मदाह की धमकी दी थी और उसने बाबे सैयद पर राष्ट्रपति के कैंपस में होने के दौरान कुछ खाया है।
अब इलाज चल रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा आदि की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment