Saturday, December 28, 2013

'शिंदे खेल रहे IAS के तबादलों का गंदा खेल'

goa cm serious alligation on sushil shinde
आईएएस अफसरों के तबादले के सवाल पर गोवा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे में ठन गई है। पार्रिकर ने इन तबादलों के जरिये शिंदे पर चालबाजियां करने का आरोप लगाया है।
पार्रिकर ने कहा है कि शिंदे आईएएस अफसरों को राज्य से बाहर भेज कर 'गंदा खेल' खेल रहे हैं। वह ऐसे समय में अफसरों को बाहर भेज रहे हैं जब राज्य को उनकी जरूरत है।
पार्रिकर ने पत्रकारों से कहा कि हाल में गोवा में तैनात कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे में दिक्कतें पैदा हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अफसरों के तबादले के मामले में गंदा खेल, खेल रहे हैं।
पार्रिकर ने अपने आरोप के समर्थन में आईएएस अफसर पी कृष्णामूर्ति का उदाहरण दिया। कृष्णामूर्ति राज्य का प्रशासन संभालने में उनकी मदद कर रहे थे लेकिन शिंदे ने उन्हें वापस दिल्ली बुला लिया।
राज्य सरकार केंद्र को आईएएस अफसरों की कमी के बारे में बताती रही। लेकिन शिंदे उन्हें गोवा भेजने से इनकार करते रहे। अब केंद्र ने उन अफसरों की एक सूची भेजी है, जिन्हें गोवा भेजा जा सकता है। ये कांग्रेस और शिंदे की दोमुंही नीति है। पार्रिकर ने कहा कि शिंदे किसी गृह मंत्री की तरह नहीं बल्कि कांस्टेबल की तरह काम कर रहे हैं।￿

No comments:

Post a Comment