Saturday, December 28, 2013

LIVE: तीसरे दिन का खेल खत्म

Live: 3rd in durban test
डरबन टेस्‍ट के तीसरे ‌दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट झटक लिए हैं।
बारिश के समय खेल रोके जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। जैक्स कैलिस (78) और डेल स्टेन (0) क्रीज पर खेल रहे थे।
फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने आज जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए भारत के पांच में से चार विकेट अपने नाम किए। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा कामयाब नहीं रहे सिर्फ मोहम्मद शमी को ही एकमात्र सफलता मिली। (लाइव स्कोरकार्ड)
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए हैं। मेजबान टीम अभी 35 रन पीछे है जबकि उसके पास पांच विकेट शेष हैं।

कैलिस की शानदार बल्‍लेबाजी

अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे जैक्स कैलिस ने शानदार बल्‍लेबाजी की और कप्तान एबी डीविलियर्स (74) के साथ चौथे विकेट के लिए 127 रनों की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने जेपी डुमनी (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। इस बीच कैलिस ने अर्धशतक जमाया।
एक छोर संभालने वाले कैलिस अब तक 224 गेंद खेल चुके हैं और वह 45वें टेस्ट शतक से महज 22 रन दूर हैं। ￿
जडेजा ने दिलाई पहली सफलता
दक्षिण अफ्रीका ने आज अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान ग्रीम स्मिथ (46) और एल्विरो पीटरसन (62) ने इस साझेदारी को तीन अंकों तक पहुंचा दिया।
हालां‌कि जल्द ही जडेजा ने स्मिथ को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा दिया। पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई।
दूसरे छोर पर टिके पीटरसन ने लंच से पहले ही अर्धशतक लगा दिया था।
लगातार दो गेंदों पर खोए दो विकेट
कप्तान स्मिथ के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने महज 10 रन के अंदर तीन बड़े विकेट खो दिए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर हाशिम अमला को तीन रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शमी ने अमला को लगातार दूसरी बार बोल्ड किया। इससे पहले जोहानिसबर्ग टेस्‍ट की दूसरी पारी में भी बोल्ड किया था।
अगले ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने एल्विरो पीटरसन (62) को मुरली विजय के हाथों कैच आउट कराकर एक और सफलता हासिल की।
इससे पहले भारत ने भी कल मुरली विजय और रोहित शर्मा के विकेट लगातार दो गेंदों पर खो दिया था।
लगातार तीसरे दिन का भी खेल हुआ बाधित
डरबन टेस्ट मैच में लगातार तीसरे दिन का खेल भी बारिश से बाधित हुआ। पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण पूरे 90 ओवर नहीं खेले जा सके थे। इसके बाद दूसरे दिन बारिश से मैच का पहला सत्र धुल गया था।
आज तीसरे दिन मैच समय से शुरू हुआ लेकिन टी-ब्रेक के बाद बारिश ने खेल में बाधा डाल दी। दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच जोहानिसबर्ग में ड्रॉ पर खत्‍म हुआ था।

No comments:

Post a Comment