
मोहल्ला कानूनगोयान में मंगलवार को हवेली में खुदाई के दौरान निकले सोने और चांदी के सिक्के के बंटवारे को लेकर श्रमिकों और मकान मालिक में रातभर रस्साकशी चलती रही।
बुधवार की सुबह भी मकान से सिक्के निकलने का शोर पूरे क्षेत्र में मचा रहा। मकान मालिकों ने मजदूरों को हटाकर खुद खुदाई शुरू कर दी है। नगर में मोहल्ला कानूनगोयान में एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले हवेली खरीदी थी।
हवेली खरीदने के बाद उसके खस्ताहाल हिस्से को गिराने के लिए कुछ मजदूर उसने लगाए थे। मंगलवार को शोर मचा था कि इस हवेली में खुदाई के दौरान हवेली से चांदी के सिक्के निकले हैं। पूरे कस्बे में इस बात का शोर मचा रहा।
ऐसी चर्चा थी कि वहां काम कर रहे मजदूरों के हाथ कुछ सिक्के लगे। इसे लेकर आपस में उनकी मकान मालिकों से कहासुनी भी हुई। चर्चा है कि हवेली में निकले सिक्के सालों पुराने हैं।
बुधवार को भी हवेली में सिक्के निकलने का शोर मचा रहा। हालांकि इसकी कोई अधिकृत पुष्टि नहीं हो रही। मकान मालिक सिक्के निकलने की बात से इंकार कर रहा है।
हवेली से मलबा हटाने के कार्य के दौरान यहां पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।� बाद में मकान मालिक ने मकान पर खुदाई कर रहे श्रमिकों को हटाकर खुद अपने पुत्र के साथ मकान की खुदाई के कार्य में लग गया है।
बुधवार की सुबह भी मकान से सिक्के निकलने का शोर पूरे क्षेत्र में मचा रहा। मकान मालिकों ने मजदूरों को हटाकर खुद खुदाई शुरू कर दी है। नगर में मोहल्ला कानूनगोयान में एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले हवेली खरीदी थी।
हवेली खरीदने के बाद उसके खस्ताहाल हिस्से को गिराने के लिए कुछ मजदूर उसने लगाए थे। मंगलवार को शोर मचा था कि इस हवेली में खुदाई के दौरान हवेली से चांदी के सिक्के निकले हैं। पूरे कस्बे में इस बात का शोर मचा रहा।
ऐसी चर्चा थी कि वहां काम कर रहे मजदूरों के हाथ कुछ सिक्के लगे। इसे लेकर आपस में उनकी मकान मालिकों से कहासुनी भी हुई। चर्चा है कि हवेली में निकले सिक्के सालों पुराने हैं।
बुधवार को भी हवेली में सिक्के निकलने का शोर मचा रहा। हालांकि इसकी कोई अधिकृत पुष्टि नहीं हो रही। मकान मालिक सिक्के निकलने की बात से इंकार कर रहा है।
हवेली से मलबा हटाने के कार्य के दौरान यहां पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।� बाद में मकान मालिक ने मकान पर खुदाई कर रहे श्रमिकों को हटाकर खुद अपने पुत्र के साथ मकान की खुदाई के कार्य में लग गया है।
No comments:
Post a Comment