Thursday, February 27, 2014

शराब पीने से रोका तो पिता को आग लगाई

Son Burned his father in up
शराब पीने पर पिता ने बेटे को डांट दिया तो आक्रोशित बेटे ने पिता पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। जिससे पिता झुलस गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। हालांकि पिता ने बेटे द्वारा जलाने की कोशिश से इनकार किया है।

असमोली के कुतुबपुर सत्ता गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति को झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। गांव में चर्चा है कि उसका बेटा शराब पीकर घर आया तो पिता ने उसे फटकार लगाई।

जिससे आक्रोशित होकर बेटे ने केरोसिन अपने पिता पर फेंक दिया और फिर आग भी लगा दी, हालांकि परिजनों ने शीघ्रता से बचा लिया, जिससे उसका पैर झुलस गया। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में पिता ने बताया कि बीड़ी गिरने से उसका पैर झुलस गया। बेटे से किसी विवाद से इनकार किया है।

No comments:

Post a Comment