Thursday, February 27, 2014

भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची आज!

first list of bjp candidates may come today
लोकसभा की सियासी जंग के लिए भाजपा बृहस्पतिवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की शिवरात्रि को होने जा रही बैठक में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

पहली सूची में भाजपा पूर्वोत्तर समेत छोटे राज्यों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती है लेकिन इसमें बड़े नेताओं के नाम शामिल होने की संभावना बहुत कम है।

इस बार केंद्र में सरकार बनाने की उम्मीद कर रही भाजपा में टिकटों को लेकर ज्यादा मारामारी है। माना जा रहा है कि ज्यादातर नाम अंतिम समय पर ही जारी किए जाएंगे।

भाजपा इस बार लोकसभा की 543 सीटों में से 425 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बृहस्पतिवार को प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment