Thursday, February 27, 2014

बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट

murder in madhya pradesh
कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, ऐसा ही हुआ इंदौर के एक मामले में जहां नाबालिग बहन के इश्क की खबर भाई को लगी तो उसने बहन के प्रेमी का कत्ल कर दिया।

लड़का और लड़की पड़ोसी थे, सात जनवरी को प्यार के पंछी जमाने की बंदिशों को तोड़ कर उड़ गए थे, लेकिन अगले ही दिन पुलिस ने उनको शिकंजे में ले लिया था।

लड़की नाबालिग थी तो लड़के पर 376 का मामला दर्ज हुआ और उसे जेल भेज दिया गया। 15 दिन पहले लड़का जेल से छूट कर वापस आया था और उसी दिन से लड़की के भाई की नज़रें उस पर थीं।

लड़की के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची एक साजिश, लड़के को फुसला कर घर से बुलाया गया और रेत दिया गया उसका गला।

एएसपी विनय पाल ने बताया कि मृतक समीर को जीवन और उसने दो दोस्त बुलाकर ले गए थे और गंगानगर के पास उसकी हत्या कर दी। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।"

No comments:

Post a Comment