Thursday, February 27, 2014

वारंट तामील कराने सहारा श्री के घर पहुंची पुलिस

police reached at sahara shri's residence
अभी-अभी खबर मिल रही है कि पुलिस लखनऊ स्थित सुब्रत राय सहारा के घर पहुंच गई है। पुलिस यहां एनबीडब्‍ल्यू वारंट को तामील कराने आई है।

यह भी खबर मिल रही है कि सुब्रत राय ने सु्प्रीम कोर्ट को चार मार्च को कोर्ट में पेश होने का वादा दिया है। हालांकि अब तक की सूचना के मुताबिक सुब्रत राय सहारा सिटी में नहीं हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अवमानना के एक मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय की याचिका खारिज कर दी और उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देने से इनकार कर दिया था।

न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस केहर ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करके निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये नहीं लौटाने को लेकर सहारा प्रमुख को आड़े हाथों लिया है।





No comments:

Post a Comment