Thursday, February 27, 2014

नीतीश के कुनबे में बवाल, पांच सांसद बाहर

JDU expels Shivanand and four other MPs
जेडीयू ने पांच बागी सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। माना जा रहा है कि ये लोग अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी समेत जयनारायण निषाद, पूरणमासी राम, मंगनी लाल मंडल औऱ सुशील कुमार सिंह को भी जेडीयू ने पार्टी से निष्कासित कर दिया।

गौरतलब है कि शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार को तानाशाह और अहंकार से भरा बताया था।

पिछले काफी दिनों से तिवारी जिस तरह से मोदी के पक्ष में बोल रहे थे और अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे उससे माना जा रहा है कि वो बीजेपी के पाले में बैठ सकते हैं।

आपको बता दें कि पार्टी ने तिवारी से लोकसभा लड़ने के लिए कहा था जिससे उन्होंने इंकार कर दिया था।

इससे पहले आरजेडी के भी 13 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी जिसमें से लालू 9 विधायकों को पार्टी में वापस लाने में सफल रहे थे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार में और भी कई बड़ी राजनीतिक उथल पुथल देखने को मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment