Tuesday, February 25, 2014

मोगा में तेंदुए का हमला, तीन किसान घायल

now leopard attack farmars, three injured
मेरठ में तेंदुए का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ कि पंजाब के मोगा से भी अभी अभी एक बड़ी खबर आ रही है।

यहां एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया। हमले में तीन किसान घायल हो गए।

तेंदुए के शहर में आने और किसानों पर हमले की खबर फैलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीमों ने तुरंत तेंदुए की तलाश शुरू कर दी।

अचानक सामने तेंदुआ देख उसे गोली मार दी गई। तेंदुए के मरने की खबर सुनकर लोगों ने राहत की सांस ली।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment