Tuesday, February 25, 2014

4 रुपये महीना पेंशन पाते हैं ये बुजुर्ग!

protest in janatar mantar, rupees 4 gettings as a pension
किसी को अगर आज की तारीख में 4 रुपये महीने की आमदनी हो तो क्या कहेंगे। और अगर वह चार रुपये महीने के रूप में देने वाला केंद्र की सरकार हो तब, कहने की जरूरत भी बचती है क्या!

श्रम मंत्रालय के अधीन पेंशन पाने वाले बुजुर्ग पूर्व कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चार रुपये महीना पेंशन पाने वाले बुजुर्ग भी शामिल रहे।

बुजुर्गों ने कहा कि सभी मंत्रालयों के पेंशनरों को ऊंची पेंशन मिलती है लेकिन श्रम विभाग ऐसा है जहां कुछ लोगों के खाते में चार रुपये महीना भी पेंशन आती है।Pension protest

इस दौरान जंतर-मंतर आए भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बदलाव का दौर है, भाजपा की सरकार आने दीजिए। बुजुर्गों को उनका न्याय दिलाया जाएगा।

भारत पेंशनर समाज के बैनर तले जमा हुए लोगों पेंशनधारकों ने कहा कि अन्य विभागों में उनकी रैंक के लोगों को ऊंची पेंशन मिल रही है लेकिन श्रम विभाग में ऊंची पेंशन दूर न्यूनतम भी नहीं मिल पा रही।Pension protest

इस संबंध में समाज के महासचिव एसपी माहेश्वरी ने कहा कि उनके कुछ साथी ऐसे हैं जिनके खाते में चार रुपये महीने ही पेंशन के रूप में आते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि एक सचिव के पद के बराबर होने के बावजूद उन्हें उसकी तीन गुनी कम पेंशन मिलती है।

No comments:

Post a Comment