Tuesday, February 25, 2014

नियमावली तैयार, जल्द होंगी भर्तियां

guidelines ready for shiksha mitra recruitment
शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए नियमावली तैयार कर ली गई है। बेसिक शिक्षा विभाग चुनाव आयोग से सहमति के बाद ही इसे जारी करेगा।

विभाग का मानना है कि मौजूदा समय शिक्षक, स्नातक निर्वाचन की अधिसूचना के कारण आदर्श आचार संहिता लगी है, इसलिए चुनाव आयोग की सहमति जरूरी है।

चुनाव आयोग से सहमति मिलते ही शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को जल्द से जल्द शिक्षक पद पर समायोजित करना चाहती है।

इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया गया है। शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

कैबिनेट से निर्णय के आधार पर नियमावली तैयार की जा चुकी है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने लंदन से लौटने के बाद सोमवार को इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की।

सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग से इस संबंध में राय ली जाएगी कि नियमावली जारी करते हुए शिक्षा मित्रों का समायोजन किया जाए या नहीं।

वहां से अनुमति मिलने के बाद ही यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले चरण में 58 हजार शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाना है।

No comments:

Post a Comment