
लहरतारा स्थित रेलवे कैंसर अस्पताल के सामने की गली में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सराफा व्यवसायी शक्ति शुक्ला (35) को गोली मारकर 15 किलो से अधिक चांदी के आभूषण से भरे दो बैग लूट लिए।
गली में काम कर रहे मजदूरों ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उन्हें असलहा दिखाते हुए लहरतारा की तरफ भाग निकले। दिन में 11 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर में वाहन चेकिंग की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। घायल व्यवसायी को मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।
जवाहर नगर कालोनी निवासी पवन शुक्ला, शक्ति शुक्ला और अंजनी शुक्ला ठठेरी बाजार में चांदी का कारोबार करते हैं। तीनों भाई हैं। सोमवार की सुबह व्यवसायी बंधुओं का कर्मचारी जगमोहन आगरा से चांदी लेकर मरुधर एक्सप्रेस से मालगोदाम रोड के सामने उतरा। कर्मचारी से चांदी लेने के लिए तीनों भाई दो स्कूटी से मालगोदाम रोड के सामने पहुंचे। एक स्कूटी पर कर्मचारी के साथ अंजनी और दूसरी पर पवन के साथ शक्ति शुक्ला बैठे थे।
आभूषण से भरा एक बैग कर्मचारी के पास था और दूसरा शक्ति शुक्ला के पास। स्टेडियम कालोनी की गली में पहुंचने पर अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी के हाथ से चांदी से भरा बैग छीन लिया। इस बीच पवन और शक्ति गली के मोड़ पर पहुंचे कि तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी स्कूटी को घेर लिया।
बदमाशों ने शक्ति से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध किया। इस पर एक बदमाश ने पहले शक्ति के पैर की तरफ गोली चलाई। गोली न लगने उसने दूसरी गोली सीधे शक्ति के सीने पर चला दी। गोली व्यवसायी की छाती में बाईं तरफ लगी। भाई के घायल होने पर पवन उसे संभालने में जुट गया। इस बीच बदमाश आभूषणों से भरा बैग लेकर लहरतारा की तरफ भाग निकले।
चर्चा थी कि दोनों बैग में 35 किलो चांदी थी, जबकि व्यवसायी बंधुओं ने 15 किलो चांदी होने की बात बताई है। घायल शक्ति को उसके भाइयों ने मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। लुटेरों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी राहुल राज ने तत्काल शहर में वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। एडीजी जीएल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायल शक्ति शुक्ला का हाल जाना और लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में सराफा व्यवसायी भी अस्पताल पहुंचे थे।
गली में काम कर रहे मजदूरों ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उन्हें असलहा दिखाते हुए लहरतारा की तरफ भाग निकले। दिन में 11 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर में वाहन चेकिंग की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। घायल व्यवसायी को मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।
जवाहर नगर कालोनी निवासी पवन शुक्ला, शक्ति शुक्ला और अंजनी शुक्ला ठठेरी बाजार में चांदी का कारोबार करते हैं। तीनों भाई हैं। सोमवार की सुबह व्यवसायी बंधुओं का कर्मचारी जगमोहन आगरा से चांदी लेकर मरुधर एक्सप्रेस से मालगोदाम रोड के सामने उतरा। कर्मचारी से चांदी लेने के लिए तीनों भाई दो स्कूटी से मालगोदाम रोड के सामने पहुंचे। एक स्कूटी पर कर्मचारी के साथ अंजनी और दूसरी पर पवन के साथ शक्ति शुक्ला बैठे थे।
आभूषण से भरा एक बैग कर्मचारी के पास था और दूसरा शक्ति शुक्ला के पास। स्टेडियम कालोनी की गली में पहुंचने पर अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी के हाथ से चांदी से भरा बैग छीन लिया। इस बीच पवन और शक्ति गली के मोड़ पर पहुंचे कि तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी स्कूटी को घेर लिया।
बदमाशों ने शक्ति से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध किया। इस पर एक बदमाश ने पहले शक्ति के पैर की तरफ गोली चलाई। गोली न लगने उसने दूसरी गोली सीधे शक्ति के सीने पर चला दी। गोली व्यवसायी की छाती में बाईं तरफ लगी। भाई के घायल होने पर पवन उसे संभालने में जुट गया। इस बीच बदमाश आभूषणों से भरा बैग लेकर लहरतारा की तरफ भाग निकले।
चर्चा थी कि दोनों बैग में 35 किलो चांदी थी, जबकि व्यवसायी बंधुओं ने 15 किलो चांदी होने की बात बताई है। घायल शक्ति को उसके भाइयों ने मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। लुटेरों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी राहुल राज ने तत्काल शहर में वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। एडीजी जीएल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायल शक्ति शुक्ला का हाल जाना और लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में सराफा व्यवसायी भी अस्पताल पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment