Tuesday, December 24, 2013

नहीं सुधरे मोदी, फिर हुई एक बड़ी चूक

narendra modi makes mistake again at mumbai rally
मुंबई में महागर्जना रैली के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गलती कर बैठे। पिछली बार की तरह इस बार भी भी उनसे ऐतिहासिक तथ्य को लेकर चूक हो गई।
नरेंद्र मोदी ने कहा, '1960 के बाद महाराष्ट्र में 26 मुख्यमंत्री हुए हैं।'
मोदी की इस गलती पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निशाने पर लिया है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि मोदी का ऐतिहासिक ज्ञान फिर गलत साबित हुआ है।

मलिक ने कहा, 'सच तो यह है कि 1960 के बाद महाराष्ट्र में अब तक 17 मुख्यमंत्री हुए हैं। इन लोगों ने बतौर मुख्यमंत्री 26 बार पद की शपथ ली। गुजरात में भी इसी अवधि में 14 मुख्यमंत्री हुए और उन्होंने 27 बार सीएम पद की शपथ ली।'
राकांपा नेता ने रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दान में मिले 25 करोड़ रुपए को लेकर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने यह पैसे हीरा व्यापारियों से नहीं लिए, बल्कि आम जनता से लूटे हैं। यहां तक कि महागर्जना रैली में भीड़ जुटाने के लिए अधिकतर लोग गुजरात से लाए गए थे।
इससे पहले भी पटना में रैली के दौरान नरेद्र मोदी ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर गलती कर चुके हैं। इस वजह से नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।

No comments:

Post a Comment