Tuesday, December 24, 2013

'कत्ल के बाद मेरा पति, बेटी का खून पी रहा था'

murder in bihar
बिहार के अररिया से एक ऐसी घटना सामने आई है कि कई लोगों को शायद यकीन न हो कि एक पिता ऐसा काम कर सकता है।
नरपतजंग में रहनेवाले एक व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और व्यक्ति के साथ हैं और उसकी बेटी एक नाजायज औलाद है।
इसी शक के चलते पति ने अपनी 6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। न केवल हत्या बल्कि दरिंदा बन चुका पिता अपनी बेटी को मारकर उसका खून भी पी गया।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी पिता को रस्सियों से बांधा और गिरफ्तार कर लिया।


नरपतगंज के एसएचओ केके झा के मुताबिक हत्या के वक्त छह साल की बच्ची अपने मां-बाप के साथ सो रही थी।
वहीं आरोपी की पत्नी ने बताया कि रात को ही उसके पिता ने उसे तेजधार हथियार से मार डाला और जब देखा तो वह बच्ची का खून पी रहा था।
आरोपी के मुताबिक, 'मेरी पत्नी के दूसरे मर्द के साथ नाजायज संबंध थे। ये बेटी भी उसी से पैदा हुई है। इसलिए उसका गला का‍ट दिया।'

No comments:

Post a Comment