Tuesday, December 24, 2013

मुलायम बोले, गुंडई करने वाले होंगे सपा से बाहर

mulayam singh yadav acts tough for party workers
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने साफ चेतावनी दी है कि गुंडई करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।
जो भी नेता अथवा उसके परिवार का सदस्य गुंडागर्दी करेगा, पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी, और वह फिर भी नहीं माना, तो पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
मुलायम सिंह यादव सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर चौधरी चरणसिंह की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
कार्यकर्ताओं ने उनका ध्यान अखिलेश सरकार के मंत्री पारसनाथ यादव और उनके परिवार द्वारा धमकाए जाने की तरफ आकर्षित किया?
उन्होंने कहा, मीडिया वाले कभी गलत खबर नहीं छापते। नेताओं ने क्या समझ लिया...गुंडागर्दी करेंगे?
पार्टी और सरकार की इमेज बिगाड़ेंगे? मैं साफ कह देना चाहता हूं, सार्वजनिक जीवन में पार्टी के नेताओं का आचरण साफ-सुथरा होना चाहिए।
नेता या उसकेपरिवार केकिसी भी सदस्य ने गुंडई की, तो वह पार्टी में नहीं रहेगा।

No comments:

Post a Comment