Tuesday, December 24, 2013

रेलवे में बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Recruitment in Railway
पश्चिम मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर कुल 4517 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
इन पदों में ट्रैकमैन, हेल्पर, खलासी, पार्सल पोर्टर, सफाईवाला, सहायक पाइन्टसमैन इत्यादि पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार ने 10वीं अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अध‌िक 33 वर्ष निर्धारित है। आयु में आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। इन पदों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।
इन पदों के लिए वेतनमान के तौर पर 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धारित है।
आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के तौर पर 100 रुपये जमा कराने होंगे। महिला समेत आरक्षित वर्ग को शुल्क से मुक्त रखा गया है।
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2014 निर्धारित है। आवेदन पत्र को निश्चित प्रारूप में भरकर 'सहायक कार्मिक अधिकारी/भर्ती, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, प‌श्चिम मध्य रेल, आर. बी.-III/422/1-2, नेहरू रेलवे कॉलोनी, हाऊबाग, जबलपुर, मध्यप्रदेश-482001 के पते पर भेजें।
अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment