Tuesday, December 24, 2013

2014 में होगी 4 लाख पदों पर नियुक्ति

4 lack govt vacancies in 2014
राजस्थान के ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि खाली पड़े 4 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया नए साल में पूरी कर ली जाएगी।
मंत्री बनने के बाद उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले अपार जनसमर्थन से जनता को पार्टी से बहुत उम्मीद है और जनता की आशाओं पर खरा उतरना हमारे लिए एक बडी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रथम चरण में 60 दिनों की कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से करने की तैयारी की है।

कटारिया ने कहा कि आज युवाओं को राज्य सरकार से बहुत उम्मीद है और यह कोशिश है कि रोजगार के लिये भटक रहे नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
गुलाब चंद कटारिया ने कार्यकर्ताओं से बिना राजनीतिक भेदभाव से लोगों की सेवा करने की बात करते हुए कहा कि जनता ने हमें आशा से अधिक बहुमत दिया तथा मेवाड़ की 28 में से 25 विधानसभा सीटें जिताई जो लोकतंत्र के इतिहास में एक रिकार्ड है।

No comments:

Post a Comment