
राजनीति में सोशल मीडिया की अहमियत अब राजनीतिक दल अच्छी तरह समझने लगे हैं।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तर्ज पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस दौड़ में शामिल होने जा रहे हैं। लोगों से सीधे जुड़कर प्रदेश में बदलाव लाने के लिए वह फेसबुक पर अभियान शुरू करने जा रहे हैं।
'टॉक टू योर सीएम' नाम के इस अभियान में वह नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे। उनसे सुझाव मांगेंगे। इसके लिए वह अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज का सहारा लेंगे, जिसे 4.04 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
इस अभियान की पंच लाइन होगी, 'आप भी उत्तर प्रदेश में बदलाव ला सकते हैं।' माना जा रहा है कि इस अभियान के जरिये सपा सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय युवाओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
यूं भी सपा दावा करती है कि सर्वाधिक युवा उन्हीं के साथ हैं। मुख्यमंत्री के अभियान को लेकर नोएडा में कुछ होर्डिंग लगाई गई हैं। जल्द अन्य शहरों में भी इसका प्रचार शुरू हो जाएगा।
यह अभियान अखिलेश की सोच का नतीजा बताया जा रहा है। कानपुर के एक स्टूडेंट द्वारा फेसबुक पेज पर दिए गए सुझाव के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एमबीबीएस की 500 सीटें बढ़ाने का वादा किया था।
सपा सरकार की लैपटॉप वितरण जैसी युवा केंद्रित कई योजनाओं को काफी पसंद किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन पर आए सुझावों को सकारात्मक ढंग से लिया है।
सीएम के दिमाग में यही विचार पनपा की जनता से फीडबैक लेने के लिए फेसबुक के जरिये अभियान छेड़ा जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों को भी निर्देश दिए हैं कि जनता से मिले सीधे व उपयोगी सुझावों के लिए तैयार रहें। उपयोगी होने पर उन पर अमल करें।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हाल में 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम और अब सीएम अखिलेश के 'टॉक टू योर सीएम' अभियान को देखते हुए माना जा रहा है कि नेताओं में आधुनिक जनसंचार माध्यमों के जरिये जनता तक पहुंचने का चलन और तेज होगा।
हालांकि, यह कितना सफल होगा यह आम चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तर्ज पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस दौड़ में शामिल होने जा रहे हैं। लोगों से सीधे जुड़कर प्रदेश में बदलाव लाने के लिए वह फेसबुक पर अभियान शुरू करने जा रहे हैं।
'टॉक टू योर सीएम' नाम के इस अभियान में वह नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे। उनसे सुझाव मांगेंगे। इसके लिए वह अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज का सहारा लेंगे, जिसे 4.04 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
इस अभियान की पंच लाइन होगी, 'आप भी उत्तर प्रदेश में बदलाव ला सकते हैं।' माना जा रहा है कि इस अभियान के जरिये सपा सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय युवाओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
यूं भी सपा दावा करती है कि सर्वाधिक युवा उन्हीं के साथ हैं। मुख्यमंत्री के अभियान को लेकर नोएडा में कुछ होर्डिंग लगाई गई हैं। जल्द अन्य शहरों में भी इसका प्रचार शुरू हो जाएगा।
यह अभियान अखिलेश की सोच का नतीजा बताया जा रहा है। कानपुर के एक स्टूडेंट द्वारा फेसबुक पेज पर दिए गए सुझाव के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एमबीबीएस की 500 सीटें बढ़ाने का वादा किया था।
सपा सरकार की लैपटॉप वितरण जैसी युवा केंद्रित कई योजनाओं को काफी पसंद किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन पर आए सुझावों को सकारात्मक ढंग से लिया है।
सीएम के दिमाग में यही विचार पनपा की जनता से फीडबैक लेने के लिए फेसबुक के जरिये अभियान छेड़ा जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों को भी निर्देश दिए हैं कि जनता से मिले सीधे व उपयोगी सुझावों के लिए तैयार रहें। उपयोगी होने पर उन पर अमल करें।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हाल में 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम और अब सीएम अखिलेश के 'टॉक टू योर सीएम' अभियान को देखते हुए माना जा रहा है कि नेताओं में आधुनिक जनसंचार माध्यमों के जरिये जनता तक पहुंचने का चलन और तेज होगा।
हालांकि, यह कितना सफल होगा यह आम चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।
No comments:
Post a Comment