Friday, February 14, 2014

'पड़ोसियों ने मेरी बेटी को गैंगरेप के बाद मार डाला'

my daughter had been killed after gang rape said father
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बारहवीं की छात्रा को तीन पड़ोसी युवकों ने अगवा कर मार डाला। चार दिन बाद उसका शव रामगंगा नदी में मिला।

पिता ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार मूलत: हरदोई का रहने वाला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटनाक्रम के पीछे लेन-देन का विवाद भी बताया जा रहा है, जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। आरोपियों ने पंचायत में आधी रकम लौटा दी थी। छात्रा को लौटाने का वादा कर मुकर गए।

फर्रुखाबाद के राजेपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा का पिता नौ फरवरी को बड़ी बेटी के घर गया था। इस दौरान घर में छात्रा और उसकी दृष्टिहीन बुआ ही मौजूद थीं। घर के सामने रहने वाले युवकों ने छात्रा को अगवा कर लिया।

पढ़ें, लोगों की जान लेना है इस कातिल हसीना का शौक

उसके अन्य रिश्तेदारों ने विरोध किया तो युवकों ने फायरिंग की। दूसरे दिन छात्रा का पिता घर लौटा और अपहर्ताओं से बेटी को छोड़ने की गुहार लगाई। इस बात को लेकर गांव में गुपचुप पंचायत भी हुई। इसके बाद भी युवकों ने छात्रा को नहीं छोड़ा।

गुरुवार को घर से करीब पांच सौ मीटर दूर रामगंगा में छात्रा का शव मिला। पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजन, बड़ी संख्या में ग्रामीण, थानाध्यक्ष डीके सिंह और सीओ विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए।

पढ़ें, ससुर-देवर ने किया रेप, पति ने घर से बाहर निकाला

छात्रा के पिता का आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई। उसने अपने पड़ोसी हुलासी, मंसाराम, राजू के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने लाइसेंसी बंदूक के दम पर उसकी बेटी को अगवा किया।

गैंगरेप के बाद हत्या कर शव रामगंगा में बहा दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment