Friday, February 14, 2014

संभालकर रखें पैन, वर्ना होगी मुश्किल

keep pan number secret
सावधान, आपका पैन जानकर कोई आपको मुश्किल में डाल सकता है। अधिक आय दिखाते हुए आपके पैन पर ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल कर सकता है।

रिटर्न के आधार पर टैक्स जमा करने का नोटिस विभाग की ओर से जारी हो जाएगा। वाराणसी के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र आशीष सिंह के साथ ऐसा ही हुआ है।

वर्ष 2010-11 में किसी ने आशीष का व्यापार के जरिए 330775 रुपये वार्षिक आय दिखाकर ऑनलाइन रिटर्न दाखिल कर दिया था। इस पर 12581 रुपये टैक्स जमा करने के लिए आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया।

पढ़ें, दुनिया की पावरफुल बिजनेस वुमेन में दो भारतीय महिलाएं

वर्तमान में आशीष सिंह हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी हैं। उनके पिता यशवंत सिंह ने बताया कि हमारे यहां कोई व्यापार नहीं करता है। जब रिटर्न दाखिल किया गया था, उस समय उनका बेटा बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने इस बारे में एक शपथ पत्र जनवरी माह में आयकर कार्यालय में जमा कर दिया। इस धोखाधड़ी के बारे में सीए जय प्रधवानी ने कहा कि लोगों को पैन संभाल कर रखना चाहिए। ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन ही जरूरी होता है। धोखाधड़ी होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं।

No comments:

Post a Comment