Friday, February 14, 2014

LIVE: भारत ने बनाई मैच पर पकड़

LIVE: india vs new zealand second test first day
49 ओवर का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर है आठ विकेट पर 166 रन। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन और इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए हैं। स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड से 0-4 से पांच मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी थी।

न्यूजीलैंच के पीटर फुलटॉन ने 13 रन बनाए, रदरफोर्ड ने 12 रन बनाए। विलमसन ने 47 रन बनाए जबकि टॉम लाथम खाता नहीं खोल सके।

मैकलम ने आठ रन बनाए, एंडरसन ने 24 जबकि वाटलिंग खाता भी नहीं खोल पाए। नीशाम ने 33 रन बनाए। फिलहाल साऊथी 19 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं नील वैगनर।

No comments:

Post a Comment