Friday, February 14, 2014

बसपा नेता की पत्नी और ससुर की हत्या

Bsp leader's wife and father law murdered in up
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी के नेता अमीर चन्द पटेल के घर में घुसकर उनकी पत्नी और ससुर की हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात कैंट थाना क्षेत्र के गायत्री नगर कॉलोनी में जेल में बन्द बसपा नेता अमीर चन्द्र पटेल की पत्नी खाना बना रही थी। इसी दौरान उनका ड्राइवर रहा अजीत वर्मा उर्फ पिंटू घर में घुस आया और उसने चापड़ से बसपा की पत्नी हिरावती और ससुर खरपत्तू लाल को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।

इस हमले में बचाव करने के लिए आए हिरावती के भतीजे को भी चापड़ से घायल कर दिया। परिवार वालों ने गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हिरावती और खरपत्तू लाल को मृत घोषित कर दिया।

लूट के भाग रहा ड्राइवर दबोचा
मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक करोड़ मूल्य के जेवरात और नकदी लेकर पड़ोसी के छत पर कूदकर भाग रहे पिंटू को पकड लिया। बसपा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी लोकसभा सीट से 2004 में चुनाव लड़ चुके हैं।

बसपा नेता अमीर चन्द पटेल दुष्कर्म और जमीन की धोखाधड़ी समेत कई संगीन मामलों में ढाई साल से जेल में बंद है और उनकी मुलाकात पिंटू से जेल में ही हुई थी। पिंटू उनके यहां एक साल पहले तक ड्राइवर था।

No comments:

Post a Comment