Friday, February 14, 2014

विधानसभा में हंगामा, भारती के टेबल पर चूड़ियां रखी

Uproar in delhi assembly, bangles placed on somnath bharti table
दिल्ली में गुरुवार से हुए शुरू हुए विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया।

यह हंगामा इतना तीखा था कि इस दौरान विधानसभा स्पीकर के माइक को भी खींचा गया। बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य सदन के वेल में पहुंच गए और सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग करने लगे।

बीजेपी के विधायक आरपी सिंह और सुभाष सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा में एजेंडा के पेपर फाड कर सोमनाथ भारती के चेहरे पर फेंक दिया। साथ ही आरपी सिंह ने सोमनाथ भारती के टेबल पर चूड़ियां और लिपस्टिक भी रख दिया।

विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सोमनाथ भारती के इस्तीफे को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के टेबल पर अदरक रख दिया।

No comments:

Post a Comment