Friday, January 31, 2014

5th ODI LIVE: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

5th ODI LIVE:  india vs new zealand
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान धोनी के फैसले को सही साबित करते हुए कीवी टीम को शुरुआती दो झटके दिए।

न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। विलियम्‍सन 19 और टेलर 19 रन बनाकर खेल रह‌े हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पहली सफलता जेसी राइडर को 17 रन पर आउट कर दिलाई। वहीं वरूण अरोन ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुप्टिल को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।

न्यूजीलैंड का पहला विकेट आठवें ओवर की चौथी गेंद पर 22 रन पर और दूसरा विकेट 41 रन पर 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा।

धोनी ने इससे पहले खेले गए सभी चारों मैच में टॉस जीता और शुरू के तीन मैच में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जबकि चौथे मैच में पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया।

पांच मैचों की सीरीज के तीन मैच जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। जबकि ऑकलैंड में खेला गया तीसरा मैच टाई पर खत्‍म हुआ था।

No comments:

Post a Comment