Friday, January 31, 2014

'खाप पंचायतों पर नहीं लगाएंगे प्रतिबंध'

no need to ban Khap panchayats says Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि खाप पंचायतों को प्रतिबंधित करने की कोई जरूरत नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि भले ही इन पंचायतों का रुख महिलाओं को लेकर सख्त रहा हो, लेकिन वह इन पर रोक नहीं लगाएंगे क्योंकि ये पंचायतें अपनी परंपराओं को बचाने के लिए काम कर रही हैं।

ऑनर किलिंग जैसे फैसलों के लिए खाप पंचायतों की आलोचना होती रही है।

पढ़ें, 'आप' उतारेगी 350 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार

केजरीवाल ने कहा कि देश में लोगों के एक जगह जुटने पर कोई पाबंदी नहीं है। खाप पंचायत भी लोगों का एक समूह ही है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब ये लोग गलत या गैर कानूनी फैसला करें तो उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment