Saturday, December 21, 2013

नीतीश कुमार ने फिर उड़ाई मोदी की खिल्ली

Nitish Kumar digs at Narendra Modi again over his history
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मु्ख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोग इतिहास के बारे में बिना किसी जानकारी के बात करते हैं।

नीतीश कुमार ने पटना में 61वें ऐतिहासिक रिकॉर्ड फंक्शन में कहा कि लोग बिना मुद्दे की जानकारी के इतिहास की बात करने लगते हैं। नीतीश कुमार ने नाम भले ही नहीं लिया लेकिन उनका साफ इशारा नरेंद्र मोदी ही थे।

देखें:- वाराणसी में मोदी, एक्सक्लूसिव तस्वीरें

नीतीश कुमार का इशारा मोदी की उन पिछली गलतियों पर रहा जो उन्होंने अपने पिछले सारे भाषणों में की थीं।

नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर को पटना में हुई बीजेपी की हुंकार रैली में कहा था कि तक्षशिला बिहार में है। जिसे लेकर उनकी काफी खिंचाई हुई थी।

इसी तरह उन्होंने अपने एक और भाषण में भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का नाम मोहनलाल करमचंद गांधी कह दिया था।

'मोदी को इतिहास पढ़ाएं भाजपा के नेता'


नीतिश कुमार ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार एक अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय बना रही है जिसमें तमाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स और पांडुलिपियों को रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment