Saturday, December 21, 2013

बच्चा दूध के लिए रोया तो चूल्हे में फेंका

drunk father threw this child in fire
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने 7 महीने के बच्चे को चूल्हे में झोंक दिया क्योंकि वह दूध के लिए रो रहा था।

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक परिवार में पति-पत्नि और मां सभी शराब पी रहे थे।

दूसरी तरफ 7 महीने का बच्चा भूख से रो रहा था। परिवार वाले लगातार शराब पीते रहे और बच्चा रोता रहा। काफी देर तक बच्चे के रोने से पिता को गुस्सा आ गया और पिता ने अपने 7 महीने के बच्चे को जलते चूल्हे में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

धर्मगुरु ने शिष्या से किया कई बार रेप, कराया गर्भपात


पहली पत्नी की भी की थी हत्या

सात माह के बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर चुका है। वह जेल में सजा काट रहा था।

जमानत से छूटने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। यह 7 महीने का बच्चा उसकी दूसरी पत्नी से था। पुलिस ने आरोपी को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment