Saturday, December 21, 2013

लवली की गुगली, 'आप' को झटका

congress attack on aap, may not give support to make govt
हाल में हुए विधानसभा चुनावों में सबसे दिलचस्प खेल दिल्ली की राजनीति में दिखा। ऐसा लग रहा था कि बार-बार फैसला टालने के बाद आम आदमी पार्टी सोमवार को सरकार बनाने से जुड़ा ऐलान कर सकती है। लेकिन अब इसमें नया पेंच आ गया है।

गुरुवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए अरविंदर सिंह लवली अगले ही दिन एक बयान देकर हड़कंप मचा दिया है। लवली ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला।

देखें:- वाराणसी में मोदी, एक्सक्लूसिव तस्वीरें

लवली ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से झूठे वादे किए थे और कांग्रेस ने उसकी पोल खोलने के लिए समर्थन देने पर हामी भरी।

लवली ने कहा, "हमने किसी पार्टी को समर्थन देने की बात नहीं की है, हम जनादेश का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि लोगों ने हमें नहीं दूसरी पार्टी को चुना। हमने आप को बाहर से समर्थन देने की बात कही थी और उसके कामकाज में कोई दखल नहीं देंगे।"

दिल्लीः 'आप' बनाएगी सरकार, ऐलान बाकी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल को समर्थन देने का फैसला इसलिए हुआ, ताकि आम आदमी पार्टी सरकार बनाए और जनता को यह पता चल सके कि उन्होंने जनता को धोखा दिया है। वह दरअसल, बहाने खोज रहे हैं ताकि जिम्मेदारी से भागा जा सके।

लवली ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को जनादेश पर भरोसा होता, अपने आप पर भरोसा होता, तो वह अब तक सरकार बना लेती।


लवली ने कहा, 'आम आदमी पार्टी कांग्रेस को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस का समर्थन आप के घोषणापत्र को है न कि पार्टी को। कांग्रेस केवल उन्हें विधानसभा में समर्थन करेगी। यह साफ है कि कांग्रेस सरकार का हिस्सा नहीं होगी। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने वो‌ट दिया है और हम उसका सम्मान करते हुए समर्थन कर रहे हैं।'

लवली ने कहा कि कांग्रेस का संगठन कमजोर नहीं है। हर हार से नई सीख मिलती है। इसलिए कांग्रेस की कोशिश रहेगी कि वह आम लोगों के संपर्क में आए।

इस जोरदार हमले के बाद अब केजरीवाल और उनकी पार्टी के जवाब का इंतजार है, जो पहले भी कह चुकी है कि कांग्रेस कभी भी उनकी सरकार गिरा सकती है, इसलिए वह अब तक सरकार बनाने का फैसला नहीं कर सके हैं।

लवली ने कहा आप एसएमएस का नाटक खेल रही है, लेकिन किसी को नहीं पता कि इनमें क्या आ रहा है और क्या नहीं।

इससे पहले खबर आ रही थी कि जब आप सरकार बनाने के बारे में गंभीरता से सोच रही है, तो कांग्रेस उसे समर्थन न देने का फैसला कर सकती है।

No comments:

Post a Comment