
रिलायंस को सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाने की मंजूरी मिलने की खबर से इसके शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से घरेलू शेयर को बाजार महीने की सबसे बड़ीएक दिनी हासिल हुई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 371 अंक उछलकर 21 हजार के स्तर के पार 21,079.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 108 अंक की तेजी के साथ 6,274 अंक पर रहा। बाजार में तेल एंव गैस के साथ ही रीयल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर वर्ग में खासी बढ़त रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर अन्य सभी वर्ग हरे निशान पर बंद हुए।
ओएनजीसी, विप्रो, महिंद्रा, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2 से 5 फीसदी तक मजबूत हुए। इसके अलावा बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, रेड्डीज लैब, टाटा स्टील, मारुति, एयरटेल, गेल इंडिया, टाटा पावर, एसबीआई, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, इनफोसिस और एलएंडटी मुनाफा कमाने वाली अन्य कंपनियां रहीं।
दूसरी ओर सेसा स्टरलाइट, सनफार्मा और जिंदल स्टील के शेयरों ने 0.50 से 1.05 फीसदी का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,671 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ। इसमें 1,522 लाभ में और 991 नुकसान में रहे बाकी 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बांड खरीद में कटौती के चलते पिछले सत्र में 151 अंक की गिरावट झेल चुका सेंसेक्स शुक्रवार को मजबूती पर खुला सेंसेक्स बीच सत्र में 21,117.99 अंक के ऊपरी और 20,745.94 अंक के निचले दायरे में रहा।
रिलायंस इंड. में करीब पांच फीसदी का उछाल
सरकार की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज को केजी डी 6 ब्लाक की प्राकृतिक गैस की बिक्री दोगुने दाम पर करने की अनुमति मिलने से सेंसेक्स में आरआईएल के शेयर ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। आरआईएल के शेयर 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 893.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। एनएसई में आरआईएल के शेयर 4.82 फीसदी की बढ़त के साथ 895.25 रुपये के भाव पर रहे। सेंसेक्स की 371 अंक की बढ़त में अकेले रिलायंस ने 81.37 अंक का योगदान दिया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 371 अंक उछलकर 21 हजार के स्तर के पार 21,079.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 108 अंक की तेजी के साथ 6,274 अंक पर रहा। बाजार में तेल एंव गैस के साथ ही रीयल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर वर्ग में खासी बढ़त रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर अन्य सभी वर्ग हरे निशान पर बंद हुए।
ओएनजीसी, विप्रो, महिंद्रा, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2 से 5 फीसदी तक मजबूत हुए। इसके अलावा बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, रेड्डीज लैब, टाटा स्टील, मारुति, एयरटेल, गेल इंडिया, टाटा पावर, एसबीआई, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, इनफोसिस और एलएंडटी मुनाफा कमाने वाली अन्य कंपनियां रहीं।
दूसरी ओर सेसा स्टरलाइट, सनफार्मा और जिंदल स्टील के शेयरों ने 0.50 से 1.05 फीसदी का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,671 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ। इसमें 1,522 लाभ में और 991 नुकसान में रहे बाकी 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बांड खरीद में कटौती के चलते पिछले सत्र में 151 अंक की गिरावट झेल चुका सेंसेक्स शुक्रवार को मजबूती पर खुला सेंसेक्स बीच सत्र में 21,117.99 अंक के ऊपरी और 20,745.94 अंक के निचले दायरे में रहा।
रिलायंस इंड. में करीब पांच फीसदी का उछाल
सरकार की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज को केजी डी 6 ब्लाक की प्राकृतिक गैस की बिक्री दोगुने दाम पर करने की अनुमति मिलने से सेंसेक्स में आरआईएल के शेयर ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। आरआईएल के शेयर 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 893.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। एनएसई में आरआईएल के शेयर 4.82 फीसदी की बढ़त के साथ 895.25 रुपये के भाव पर रहे। सेंसेक्स की 371 अंक की बढ़त में अकेले रिलायंस ने 81.37 अंक का योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment