Saturday, December 21, 2013

वसुंधरा राजे के दो मंत्रियों पर मर्डर का केस

Convicted minister in vasundhra raje

खास-खास

दोनों पर फर्जी एनकाउंटर आरोप
  • राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने 12 मंत्रियों को दिलाई शपथ
  • राजे के मंत्रिमंडल में एक भी महिला नहीं
राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों को शुक्रवार को राजभवन में शपथ दिलाई गई। इन 12 मंत्रियों में से दो ऐसे विधायक (गुलाब चंद कटारिया व राजेंद्र राठौड़) भी हैं, जिन पर हाई प्रोफाइल मर्डर जैसे मामले दर्ज हैं।

राजे के मंत्रिमंडल में एक भी महिला को स्थान नहीं दिया गया जबकि इस बार चुनाव में भाजपा की 22 महिलाएं जीती हैं। राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने नौ कैबिनेट और तीन राज्य मंत्री को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भाजपा की पिछली सरकार में गृह मंत्री रह चुके कटारिया गुजरात में सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर में आरोपी हैं। इसी साल सीबीआई ने उनके खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र दायर किया है। हालांकि मुंबई कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है।

जबकि राजेंद्र सिंह राठौड़ को सीबीआई ने दारा सिंह फर्जी एनकाउंटर केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों को ही कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।

इसके अलावा काली चरण सर्राफ , कैलाश मेघवाल, सांवर लाल जाट, प्रभु लाल सैनी, गजेंद्र्र सिंह खिवसर, युनूस खान और नंदलाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री तथा अरुण चतुर्वेदी, अजय सिंह और हेम सिंह भड़ाना ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

वसुंधरा के मंत्रिमंडल में दो-दो राजपूत, वैश्य व जाट हैं तथा एक-एक मुस्लिम, माली, एससी, एसटी, गुर्जर व ब्राह्मण नेता को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment