Thursday, December 26, 2013

यौन शोषण से बचकर भागे थे जुवेनाइल!

juveniles sexualy abused in meerut observation home says boy
मेरठ के बाल सुधार केंद्र से भागे एक कैदी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने बताया है कि केंद्र में बाल कैदियों का यौन और शारी‌रिक शोषण किया जाता है। इस कारण से ही 18 दिसंबर को 43 बाल कैदी वहां से फरार हो गए।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार
, आरोपी कैदी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। उसने बताया ‌कि बाल सुधार केंद्र में उम्र में बड़े कैदी बाल कैदियों का यौन और शारी‌रिक शोषण करते हैं। इस खुलासे के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने मामले की जांच के ओदश दे दिए हैं।
'मेरे साथ सेक्स करो, वर्ना मैं खुदकुशी कर लूंगा...'
बाल कैदी ने बताया कि 18 दिसंबर को सुधार केंद्र से भागकर वह अपने घर आ गया। 20 दिसंबर को उसने इंडिया सुरक्षा चाइल्डलाइन से संपर्क किया। वह पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं करना चाहता था।
बाथरूम में नहा रही थी चाची, भतीजे ने किया कांड
इसके बाद चाइल्डलाइन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग को इस मामले को लेकर पत्र लिखा। जिसमें बताया गया है कि सुधार केंद्र में फिलहाल 25 साल की उम्र के 20 से अधिक कैदी हैं। वे अक्सर बाल कैदियों पर रॉड से हमला कर देते हैं। चार बाल कैदियों को गंभीर चोटें लगी हैं।
दस खूनी वारदातें, जिन्हें पढ़कर दहल उठेंगे आप!
चाइल्डलाइन ने बाल कैदियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया है कि बालिग कैदी कई बार सुधार केंद्र के सुरक्षाकर्मियों को धमकी भी देते हैं।
आयोग ने पत्र का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। चाइल्डलाइन के सदस्य 21 दिसंबर को बाल कैदी को मेरठ ले गए।

No comments:

Post a Comment