Tuesday, March 4, 2014

अब ज्यादा उम्र वाले भी बनेंगे IAS

upsc gives age relaxtion to ias aspirants
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में इस साल ओवरएज हो रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी है।

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में इस साल ओवरएज हो रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। उन्हें आईएएस, आईपीएस जैसी अखिल भारतीय सेवाओं में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा में अगले दो साल तक के लिए छूट तो मिलेगी ही, साथ ही दो अतिरिक्त अवसर भी दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा, 2014 में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त अवसर दिए जाने को मंजूरी दी थी। जबकि मौजूदा नियमों के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब तक परीक्षा में बैठने के लिए 30 साल की उम्र तक चार अवसर ही मिलते थे।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, सामान्य वर्ग को अब इस वर्ष से 32 साल की उम्र तक छह मौके मिलेंगे। वहीं, असीमित अवसरों के साथ एससी व एसटी अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 35 से बढ़ाकर 37 कर दी गई है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अब 33 के बजाय 35 साल तक परीक्षा में बैठ सकेंगे। उन्हें अब सात के बजाय नौ अवसर मिलेंगे। इस साल की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त को निर्धारित है।

No comments:

Post a Comment