
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मनिहारी विकास खंड के खड़बाडीह गांव के मैदान में मंगलवार को एकता मंच की ओर से आयोजित रैली एवं जनसभा के दौरान अचानक मंच धराशायी हो गया।
इससे कौमी एकता दल (कौएद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव, पूर्वमंत्री और एकता मंच के प्रत्याशी डीपी यादव सहित कई नेता घायल हो गए।
घायलों को मनिहारी स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। क्षमता से अधिक लोगों के बैठने को मंच टूटने की वजह बताई जा रही है।
एकता मंच की ओर से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री डीपी यादव को गाजीपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को मनिहारी के खड़बाडीह गांव के मैदान में एकता मंच की ओर से रैली एवं जनसभा आयोजित थी। इसके लिए मैदान में 20 बाई 15 फिट का मंच टेंट हाउस की मेज रखकर बनाया गया था।
दोपहर करीब डेढ़ बजे पूर्वमंत्री डीपी यादव हेलीकाप्टर से रैली स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद मंच पर 40 से अधिक लोग बैठ गए। पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने मंच से भीड़ को संबोधित किया।
करीब ढाई बजे भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंच से माइक थामा और सभा को संबोधित करना शुरू किया ही किया कि इसी बीच अचानक मंच टूट गया।
इससे मंच पर विराजमान नेता और कार्यकर्ता भी गिर पड़े। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव को ज्यादा चोटें आई हैं।
इनके अलावा पूर्वमंत्री डीपी यादव, पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव, काशीनाथ यादव, ओमप्रकाश राजभर, रामअधार राजभर, शायर शेराज पदमपुर, कैलाश और योगेंद्र दुबे भी घायलों में शामिल हैं।�
इससे कौमी एकता दल (कौएद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव, पूर्वमंत्री और एकता मंच के प्रत्याशी डीपी यादव सहित कई नेता घायल हो गए।
घायलों को मनिहारी स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। क्षमता से अधिक लोगों के बैठने को मंच टूटने की वजह बताई जा रही है।
एकता मंच की ओर से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री डीपी यादव को गाजीपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को मनिहारी के खड़बाडीह गांव के मैदान में एकता मंच की ओर से रैली एवं जनसभा आयोजित थी। इसके लिए मैदान में 20 बाई 15 फिट का मंच टेंट हाउस की मेज रखकर बनाया गया था।
दोपहर करीब डेढ़ बजे पूर्वमंत्री डीपी यादव हेलीकाप्टर से रैली स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद मंच पर 40 से अधिक लोग बैठ गए। पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने मंच से भीड़ को संबोधित किया।
करीब ढाई बजे भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंच से माइक थामा और सभा को संबोधित करना शुरू किया ही किया कि इसी बीच अचानक मंच टूट गया।
इससे मंच पर विराजमान नेता और कार्यकर्ता भी गिर पड़े। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव को ज्यादा चोटें आई हैं।
इनके अलावा पूर्वमंत्री डीपी यादव, पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव, काशीनाथ यादव, ओमप्रकाश राजभर, रामअधार राजभर, शायर शेराज पदमपुर, कैलाश और योगेंद्र दुबे भी घायलों में शामिल हैं।�
No comments:
Post a Comment