Tuesday, March 4, 2014

केजरीवाल ने क्‍यों छिपाया इतना बड़ा सच?

Young man sitting on a hunger strike against Kejriwal
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के विरोध में यूथ फॉर सॉल्यूशन के बैनर तले युवाओं का एक समूह रविवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गया।

धरने में शामिल मनोज कुमार ने अनिश्चितकालीन निर्जला (बिना पानी पीए) अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी। युवाओं ने केजरीवाल पर चुनाव आयोग को गलत सूचना देने का आरोप लगाया है।

पढ़ें: दिल्ली में आप के बड़े नेता पर फेंकी स्याही

जंतर-मंतर पर जारी धरने में वो लोग भी शामिल हैं जो कभी अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल से जुड़े थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने चुनाव आयोग को 'स्वराज' किताब को लेकर दर्ज केस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

जबकि गौतम बुद्ध नगर के एक थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज है। अनशन पर बैठे मनोज का आरोप है कि केजरीवाल ने कौशांबी स्थित अपने गिरनार अपार्टमेंट के जो दाम चुनाव आयोग को बताएं है वह मौजूदा सर्कल रेट के हिसाब से कम है।

पढ़ें: 'मोदी और राहुल हैं अंबानी के चमचे'

उन्होंने चुनाव से पहले अलग-अलग किश्तों में केजरीवाल और उनके साथी मनीष सिसोदिया को मिले विदेशी फंड पर भी सवाल उठाएं। धरने पर बैठे राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि केजरीवाल ने जनता से कई जानकारी छुपाई है। उन्होंने कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन है जिसमें एक साथी मनोज कुमार निर्जला अनशन पर बैठे हैं।

No comments:

Post a Comment