
संगमनगरी के अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने पीसीएस-2012 परीक्षा में टॉप किया। मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार देर शाम अंतिम परिणाम घोषित कर दिया।
इलाहाबाद में ही रहकर पढ़ाई करने वाले आयुष चौधरी दूसरे तथा सिद्धार्थनगर के दिनेश तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में दीपाली कौशिक टॉपर हैं। मुख्य सूची में उन्हें आठवीं रैंक मिली। एसडीएम बनने वालों की सूची में इलाहाबाद के कई अभ्यर्थियों का नाम शामिल है।
टॉपर अभिनव मूल रूप से आजमगढ़ के बयासी गांव के रहने वाले हैं। संख्या की नजर से देखें तो इलाहाबाद के अभ्यर्थियों के लिए रिजल्ट पूर्व के वर्षों की तरह उत्साहजनक नहीं रहा।
आयोग ने इसके लिए 10 से 28 फरवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किया था। इंटरव्यू के बाद मात्र तीन दिन में आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया। साक्षात्कार में कुल 976 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत कुल 20 कैडर के लिए 345 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सब रजिस्ट्रार के लिए 11, जिला गन्ना अधिकारी के लिए नौ, वर्क ऑफिसर प्लानिंग के लिए छह, एसडीएम के 32, बीडीओ के 56, एग्जीक्युटिव ऑफिसर के 11, सांख्यिकी अधिकारी के दो, डिप्टी एसपी के 34, उद्यान अधिकारी ग्रेड-2 के एक, ग्रेड-1 के चार, सीटीओ के 32, डीपीओ के नौ, टीओ के 19, एनटी के 32, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 18, एएओ के आठ, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के दो, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के सात, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर के चार तथा वरिष्ठ प्रवक्ता के लिए 48 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
वेद प्रकाश मिश्रा चौथे तथा श्वेतांक पांडेय पांचवें स्थान पर हैं। सचिव अनिल कुमार यादव ने बताया कि परिणाम से संबंधित प्राप्तांक, श्रेणी और पदवार कटऑफ जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
इलाहाबाद में ही रहकर पढ़ाई करने वाले आयुष चौधरी दूसरे तथा सिद्धार्थनगर के दिनेश तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में दीपाली कौशिक टॉपर हैं। मुख्य सूची में उन्हें आठवीं रैंक मिली। एसडीएम बनने वालों की सूची में इलाहाबाद के कई अभ्यर्थियों का नाम शामिल है।
टॉपर अभिनव मूल रूप से आजमगढ़ के बयासी गांव के रहने वाले हैं। संख्या की नजर से देखें तो इलाहाबाद के अभ्यर्थियों के लिए रिजल्ट पूर्व के वर्षों की तरह उत्साहजनक नहीं रहा।
आयोग ने इसके लिए 10 से 28 फरवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किया था। इंटरव्यू के बाद मात्र तीन दिन में आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया। साक्षात्कार में कुल 976 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत कुल 20 कैडर के लिए 345 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सब रजिस्ट्रार के लिए 11, जिला गन्ना अधिकारी के लिए नौ, वर्क ऑफिसर प्लानिंग के लिए छह, एसडीएम के 32, बीडीओ के 56, एग्जीक्युटिव ऑफिसर के 11, सांख्यिकी अधिकारी के दो, डिप्टी एसपी के 34, उद्यान अधिकारी ग्रेड-2 के एक, ग्रेड-1 के चार, सीटीओ के 32, डीपीओ के नौ, टीओ के 19, एनटी के 32, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 18, एएओ के आठ, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के दो, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के सात, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर के चार तथा वरिष्ठ प्रवक्ता के लिए 48 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
वेद प्रकाश मिश्रा चौथे तथा श्वेतांक पांडेय पांचवें स्थान पर हैं। सचिव अनिल कुमार यादव ने बताया कि परिणाम से संबंधित प्राप्तांक, श्रेणी और पदवार कटऑफ जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment